शाहाबाद मारकंडा, 25 अगस्त (निस)
शाहाबाद जीटी रोड पर रतनडेरा-झांसा रोड के पास स्थित गांव हरियापुर में रेलवे के अंडरपास नंबर 216-ए के शैड निर्माण में अनियमितताएं पाई गई हैं। इसकी शिकायत विजिलेंस व रेलवे के आलाधिकारियों के पास की गई है। शिकायत के बाद आनन-फानन में ठेकेदार ने अंडरपास पर लगाए गए शैड को उतरवाना भी शुरू कर दिया गया है। गांव हरियापुर के ग्रामीणों का कहना है कि शैड उतरवाने की कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि जो शैड पहले लगाया गया था उसके निर्माण में मेटेरियल मानकों के आधार पर प्रयोग नहीं किया गया था। इसी कारण ठेकेदार को शैड उतरवाना पड़ा। ठोल निवासी लखविन्द्र सिंह सांगवान की शिकायत के बाद अंडरपास पर लगाए गए शैड को उतार दिया गया है। प्रशासन मामले की जांच रहा है।
मामले की जानकारी के लिए ठेकेदार से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन ठेकेदार ने फोन रिसीव नहीं किया।