इन्द्री, 25 अगस्त (निस)
भाजयुमो हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेंद्र उड़ाना द्वारा स्थानीय अनाज मंडी में आयोजित स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया गया। सुरेन्द्र उड़ाना द्वारा शुरू में किए जा रहे दावों के विपरीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल सम्मेलन में नहीं पहुंचे। हालांकि लोगों की संख्या के मामले में सम्मेलन विशाल कार्यक्रम साबित हुआ। इससे कहा जा रहा है कि सम्मेलन के जरिये उड़ाना ने विधानसभा चुनाव में टिकट का दावा ठोका है। कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष योगी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
सुरेंद्र उड़ाना ने दावा करते हुए कहा कि 36 बिरादरी के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इंद्री का स्वाभिमान महासम्मेलन ऐतिहासिक रहा। भारी संख्या में नारी शक्ति भी महासम्मेलन में पहुंचीं। 36 बिरादरी के लोगों ने उत्साह के साथ सम्मेलन में शिरकत की। जिसे देखकर कार्यक्रम में आए पार्टी के नेता भी गदगद हो गए। उड़ाना ने सम्मेलन के दौरान जाति नहीं युवा साथी का नारा देकर लोगों से आगामी विधानसभा में साथ देने की अपील की। कार्यक्रम मेंं मुख्यातिथि योगी शर्मा व युवा नेता सुरेन्द्र उड़ाना को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।