आनंद भार्गव/हप्र
सिरसा, 25 अगस्त
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वे सिरसा की ऐलनाबाद सीट के अलावा प्रदेश में एक और सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसका निर्णय उनकी पार्टी के नेता करेंगे।
वे रविवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अभय चौटाला ने कहा कि चुनाव आयोग ने एक महीना पहले प्रदेश के लोगों की जान छुड़वा दी। अब मजदूर और किसान का गठबंधन है। बसपा और इनेलो गठबंधन गरीब, मजदूर और किसान की हितैषी है। अब एक नया संदेश जाएगा कि जो मजदूर अपनी मेहनत से देश को विकसित बना सकता है और जो किसान देश को आत्मनिर्भर बना सकता है। ये दोनों इकट्ठे हुए हैं तो अब राज भी हमारा बनेगा। अभय चौटाला ने कहा कि वे प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों का दौरा कर चुके हैं। एक सितंबर से बैठकें आयोजित होगी, जिनमें रोजाना दो विधानसभाओं से जुड़े पदाधिकारी भाग लेेंगे। 4-5 सितंबर तक प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। 26 अगस्त को रानियां में पार्टी प्रत्याशी अर्जुन चौटाला के कार्यालय का उद्घाटन होगा। अभय चौटाला ने दीपेंद्र हुड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि उन्होंने जजपा और इनेलो को बीजेपी की बी टीम कहा है जबकि हुड्डा पिता-पुत्र पिछले 10 सालों से प्रदेश के लोगों की आंखों में धूल झोंक कर भाजपा से मिलकर मदद कर रहे हैं। अभय सिंह ने कहा कि हुड्डा राज्यसभा चुनाव से भाग गए। जीत हार तो होती ही है लेकिन उन्हें अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए था। अभय सिंह ने कहा कि दीपेंद्र को उनके आईटी सैल वाले ऐसा जवाब देंगे कि वो याद रखेगा।