नारनौल, 25 अगस्त (हप्र)
पूर्व आईएएस और कांग्रेस नेता विकास यादव ने कहा कि उन्होंने कभी भी दिखावा नहीं किया है तथा न ही आगे दिखावे की राजनीति करेंगे। वे हमेशा से साफ-सुथरा कार्य करते आए हैं और जनता के लिए भी अपनी साफ सुथरी छवि पेश करेंगे। वे आज अपने ग्रामीण जनसंपर्क अभियान के तहत गांव भूषण व शोभापुर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वे अधिकारी थे तब उन्होंने किसी प्रकार का कोई दिखावा नहीं किया तथा सादा जीवन अपनाया। उन्होंने कहा कि उन्हें ताम झाम बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण दौरों के दौरान उनको बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है तथा लोग उनके साथ आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों का काफी जन समर्थन उन्हें मिल रहा है। उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उनको टिकट देगी। टिकट मिलने के बाद लोगों की जन समर्थन को देखते हुए उनकी जीत भी निश्चित है। उन्होंने बताया कि सरकार आने पर इस क्षेत्र से पानी की कमी को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। यहां पर सिंचाई के लिए भी पानी की बहुत कमी है। इसलिए किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। गांव व शहर के विकास के लिए भी ध्यान दिया जाएगा गांव में सड़कों का नेटवर्क बिछाया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में कोई समस्या न हो। इस मौके पर काफी संख्या में लोग और कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।