संगरूर, 26 अगस्त (निस)
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि राज्य में पंचायत चुनाव इस साल के अंत तक होंगे। हरपाल चीमा आज श्री गुरु रविदास क्लब कौहरीयां द्वारा आयोजित नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव का मामला हाईकोर्ट में होने के कारण पंचायतों के चुनाव नहीं हो रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को पंच-सरपंच चुना जाए ताकि गांवों का विकास ईमानदारी से हो सके।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने किसानों से कहा कि वे नहरी पानी का अधिक से अधिक उपयोग करें क्योंकि नहरी पानी के अधिक उपयोग से जहां हमारा भूमिगत जल बचेगा, वहीं नहरी पानी में उर्वरता के गुण अधिक होने से हमारी
फसलों की पैदावार भी बढ़ेगी, स्वास्थ्य बेहतर होगा और मिट्टी में भी सुधार होगा।