बरनाला, 26 अगस्त (निस)
जिले में लूट, नशा तस्करी, चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगने के 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरनाला के हीरा लाल को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी आई थी। इसमें काल करने वाला व्यक्ति हीरा लाल से 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा था। इस पर पुलिस ने आरोपियों निर्मल उर्फ निम्मा और सुखविंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने निर्मल, वासी जिला मोगा को गिरफ्तार कर उससे 315 बोर का पिस्टल, एक कारतूस, 4,90,000 की नकली करंसी और 10000 रुपए की करंसी, बोलेरो गाड़ी बरामद की है। दूसरे आरोपी सुखविंदर पाल सिंह की तलाश जारी है।