राजपुरा, 26 अगस्त (निस)
जन्माष्टमी का पर्व स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल राजपुरा में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के अंतर्गत नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने कृष्ण लीला पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर स्कॉलर्ज के प्रांगण में श्री कृष्ण का हिंडोला सजाया गया जबकि बच्चों ने झांकियां सजाईं। समारोह में विद्यार्थियों ने भगवान कृष्ण से संबंधित गीतों पर नृत्य तथा अन्य मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर ग्रीन हाउस की ओर से कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित एक लघु-नाटिका भी प्रस्तुत की गई। स्कूल के चेयरमैन तरसेम जोशी एवं डायरेक्टर सुदेश जोशी ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। स्कूल प्रिंसीपल भारती ने कहा कि हमें चाहिए कि हम भगवान श्री कृष्ण के चरित्र के गुणों को ग्रहण कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
डीपीएस राजपुरा में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया। जूनियर वर्ग के कृष्ण और राधा की वेशभूषा में आए विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और जन्माष्टमी के मुख्य उद्देश्य को समझा। बच्चों ने भगवान कृष्ण की बाल लीला पर आधारित एक नाटिका प्रस्तुत की तथा मुरली और मटकी को सजाकर भगवान कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा तथा भावों को व्यक्त किया।