अम्बाला शहर, 26 अगस्त (हप्र)
आज हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने किंगफिशर टूरिस्ट कॉम्लेक्स के गुट पर सरकार एवं अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए यूनियन प्रधान बलराम शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। मंच का संचालन करते हुए सचिव भोम सिंह ने मुख्य मांगों के बारे बताते हुए 2 महीने की सैलरी और एलटीसी तुरंत दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन प्रारंभ होने के कारण कर्मचारियों के परिवारों पर कई खर्चे बढ़ गए हैं लेकिन वेतन और एलटीसी नहीं मिलने के कारण वे त्योहारों की खुशी मनाने के लिए अभी तक कोई योजना भी नहीं बना पाए जिससे उनके परिवारों में भी रोष है। गेट मीटिंग और नारेबाजी में स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दोनों नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 3 दिन के अंदर सैलरी नहीं दी गई तो धरना दिया जाएगा।