सोनीपत, 26 अगस्त (हप्र)
राई विधानसभा के गांव अटेरना में आयोजित महापंचायत में विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज से भाजपा प्रत्याशी बनाने की पुरजोर वकालत की गई। महापंचायत में भाजपा को चेताया गया कि इस बार अगर राजपूत समाज को राई से प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो समाज के लोग अन्य विकल्प या निर्दलीय चुनाव लड़ाने पर विचार करेंगे।
सोमवार को पद्मश्री कंवल सिंह चौहान के आवास पर आयोजित बैठक में राई विधानसभा के राजपूत बहुल गांवों के लोगों ने शिरकत की। महापंचायत में वक्ताओं ने भाजपा के पदाधिकारियों से राई हलके से राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजपूतों के सभी गांवों में भाजपा 2014, 2019, 2024 लोकसभा तथा 2014 और 2019 विधानसभा चुनावों में जीतती रही है, जिसमें राजपूत समाज ने एकतरफा वोट भाजपा को देकर जिताया है। महापंचायत में पद्मश्री कंवल सिंह चौहान, जिला पार्षद प्रेम सिंह जाखौली, प्रो. भीम सेन, चौधरी इंदरपाल, दीपक चौहान, अंकित चौधरी, नवीन, धीर सिंह, रिंकू, किरनपाल, नरेश, संजय, रविंद्र मौजूद रहे।