भिवानी, 26 अगस्त (हप्र)
भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा कर आमजन को बरगलाने वाली भाजपा सरकार असल में झूठ के पुलिंदों की सरकार है, जिसका उद्देश्य आमजन के लिए नहीं, पूंजीपतियों के हितों के लिए कार्य करना है। इसीलिए भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में हरियाणा में बेरोजगार, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी, महंगाई सहित अन्य समस्याओं ने दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की की है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवराज महता ने स्थानीय तेलीवाड़ा में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। देवराज ने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार सृजन, कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसानों की सुरक्षा समेत विभिन्न मोर्चों पर विफल रही है जिसका खमियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी आज इस कदर बढ़ गई है कि योग्य युवा भी दर-दर भटकने को मजबृूर हैं, जबकि दो लाख के करीब सरकारी पद खाली पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन के दौरान कई घोटाले और प्रश्नपत्र लीक हुए। यही नहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने में भाजपा नाकाम रही तथा हरियाणा आज देश भर में सबसे असुरक्षित राज्यों में गिना जाता है जहां दिन-दहाड़े अपराध की वारदात आंजाम दी जाती है तथा अपराधी बेखौफ होकर निकल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा भाजपा सरकार से आमजन के हित से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब मांग रही है, जिनका जवाब देने की बजाए कांग्रेस पर ही उंगली उठा रही है। भाजपा सरकार पिछले 10 वर्षों से जनविरोधी नीतियों की मार व प्रताड़ना झेलते हुए परेशान हो चुकी है तथा अब एक ऐसी सरकार चुनना चाहती है जो कि आमजन के हित की सोच रखे तथा जनता के समक्ष कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। इस अवसर पर नवीन धमीजा, भीम मुंजाल, महेश कालड़ा, जोगेंद्र एडवोकेट, अनिल कनोडिया, कृष्ण धमीजा, भरत महता, कृष्ण महता, सुभाष शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।