भिवानी, 26 अगस्त (हप्र)
हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक बलियाली गांव में बस चालक पर हमला करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक सूई व बलियाली रोड पर रोडवेज की बसें नहीं चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि 16 अगस्त को गांव बलियाली में कुछ युवाओं ने रोडवेज बस के चालक के साथ मारपीट की थी जिसके विरोध में कर्मचारियों ने गांव बलियाली में बस सेवा पर रोक लगा थी। बलियाली गांव की बस को शुरू करवाने के लिए लोग और यूनियन के बीच बातचीत चली जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र दिनोद राज्य प्रधान ने की। मीटिंग के बारे में बताते हुए प्रधान अनिल फौजी ने बताया की जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक बस को नहीं चलने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बलियाली रोड पर बस ले जाने के लिए कोई भी कर्मचारी तैयार नहीं है। कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब तक चालक मीनू पर हमला करने वाले अपराधी गिरफ्तार नहीं हो जाते और मीनू को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कोई भी कर्मचारी इस मार्ग पर ड्यूटी नहीं जाएगा।