गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)
नशे के लिए मां ने रुपये देने से मना किया तो 37 वर्षीय बेटे ने तेज धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने अपनी बहन को घटना की जानकारी दी, लेकिन बहन को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ। सुबह दोबारा फोन करने पर बहन ने गांव से किसी व्यक्ति को घर पर भेजा। हत्या की सूचना मिलने के बाद बहन और पुलिस जांच के लिए गांव में पहुंची। पुलिस ने बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 37 वर्षीय रविंद्र के रूप में हुई। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली थ कि गांव नूरपुर में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर एक महिला रोशनी देवी उम्र लगभग 70 वर्ष का शव पड़ा था। पुलिस टीम द्वारा सीन-ऑफ-क्राइम टीम से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। घटनास्थल पर मृतका की बेटी ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका भाई नशे करने का आदी है जिसको इन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में डाला हुआ था। 16 अगस्त को नशा मुक्ति केंद्र से लेकर आए थे। इसके भाई का इसके पास फोन आया कि उसने तेज धार हथियार से गर्दन पर चोट मारकर मां की हत्या कर दी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रात को नशा करने के लिए अपनी मां से रुपए मांगे थे,लेकिन इसकी मां ने रुपए देने से मना कर दिया। जिस पर इसने तेजधार हथियार (दाव) से हत्या कर दी। आरोपी के कब्जे से वारदात को अंजाम देने के दौरान पहनी हुई टी-शर्ट बरामद की गई तथा वारदात में प्रयोग किया गया हथियार घटनास्थल से बरामद किया गया।