हथीन, 26 अगस्त (निस)
हथीन उपमंडल के गांव मंड़ौरी में एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार ससुराल वाले शादी के बाद से ही विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे। मंडकौला चौकी पुलिस ने मृतक युवती के पिता की शिकायत पर पति, ससुर, जेठ, जेठानी व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मंडकौला चौकी प्रभारी के अनुसार यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर स्थित रावतिया निवासी भिक्कन ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीते माह 9 जुलाई को उसने बेटी कुमकुम की शादी पलवल के गांव मंडौरी निवासी कृष्ण के साथ की थी। शादी में दिए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। शादी के बाद से आरोपी उसकी बेटी कुमकुम को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। आरोपी उससे दो लाख रुपये की मांग करते थे तथा नहीं लाने पर मारपीट करते थे। रविवार को वह अपने साथ तीन लोगों को लेकर बेटी की ससुराल आया था। यहां उसकी बेटी ने मारपीट करने व दो लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात बताई। उन्होंने ससुरालवालों से बेटी को उसके साथ भेजने के लिए कहा, परंतु वे नहीं माने। उन्होंने आरोपियों को समझाने का काफी प्रयास किया, परंतु उसकी बेटी को नहीं भेजा। 26 अगस्त को उन्हें मालूम हुआ कि कुमकुम की मौत हो गई है। हथीन थाना पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।