कुरुक्षेत्र, 27 अगस्त (हप्र)
हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने अपने कार्यालय सिरसला रोड कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में लगभग सभी समाजों की धर्मशालाएं बनी हुई हैं। जिस समाज की धर्मशाला नहीं बनी उसके बारे सरकार से मांग करते हैं कि उनकी भी धर्मशाला बनाई जाए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला समाज को जोड़ने का काम करती है, भाईचारा बनाए रखती है। परंतु दुख की बात यह है कि नाकारात्मक सोच वाले व्यक्ति धर्मशालाओं का आपस में झगड़ा करवाकर समाज का नुकसान करते हैं। ऐसे व्यक्तियों को धर्मशालाओं से दूर करना चाहिए। कुछ धर्मशालाओं के प्रधानों से अनुरोध है कि धर्मशालाओं में नियम के मुताबिक मिलजुल काम करें। सभी सरकारों से यह अपील है की धर्मशालाओं के कार्यों में राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि धर्मशाला सामाजिक कार्य के लिए है। इसमें सभी पार्टियों के व्यक्ति है अपनी राजनीति धर्मशाला को लेकर न करें। जो व्यक्ति चुनाव में अपना खड़ा होता है उसकी अपने मद्द करें और आपसी शांति भाईचारा के लिए सबके विचार सकारात्मक
होने चाहिए।