कलायत 27 अगस्त(निस)
मार्केट कमेटी कार्यालय के नजदीक रेलवे रोड पर बरसाती पानी जमा होने के कारण स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार रात हुई बरसात का पानी दुकानों के बाहर जमा होने पर स्थानीय दुकानदारों ने मंगलवार सुबह स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट कर जल्द समस्या का समाधान किए जाने की मांग की।
दुकानदार पवन कुमार, शिव कुमार, सुरेंद्र सिंह, विनोद सिंगला, सतीश कुमार, अमित, किताब सिंह, गुरमीत, जय नारायण, कालू आदि ने बताया कि कलायत अनाज मंडी के गेट के सामने रेलवे रोड पर उनकी दुकाने हैं। दुकानों के बाहर पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसाती पानी उनकी दुकानों और सामने सड़क पर जमा हो जाता है। इसके कारण उनकी दुकानों में रखा सामान भी खराब हो जाता है। इसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान के अलावा भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जन स्वास्थ्य विभाग जेई रवि पूनिया ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ।