गुरुग्राम, 27 अगस्त (हप्र)
आज मानेसर के नवादा गांव में पवन यादव की मेहनत से रिलो पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गांव के सरकारी स्कूल में विभिन्न कार्यों पर 70 लाख रुपए खर्च किए थे। आज उन सभी कार्यों का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि इटली से आये हुए रिलो इटली के एमडी थे। 2 वर्ष पूर्व पवन यादव ने स्कूल में अपने निजी कोष से कुछ कार्य करवाए थे और स्कूल प्रशासन व गांव को भरोसा दिलाया था कि भविष्य में नवादा गांव के स्कूल की काया पलट कर दी जाएगी । इस संदर्भ में पवन यादव ने रीलो पावर इंडिया लिमिटेड के इंडिया एम डी अनिल मुंजाल से रिक्वेस्ट की और इटली की इस कंपनी ने नवादा गांव के सरकारी स्कूल में इतने कार्य करवा दिए कि अब यह स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं लगता। अनिल मुंजाल, एमडी रिलों पावर ने बताया कि पूरे स्कूल में कमरों में व बरामदों में टाइल लगवा दी गई है, स्कूल को अंदर से व बाहर से पेंट करवाया गया है, स्कूल में आधुनिक कंप्यूटर लैब बनवाई गई है, बाउंड्री वॉल करना व विद्यार्थियों के बैठने के लिए डेस्क का भी प्रबंधन किया गया है। पवन यादव ने बताया कि इस सभी कार्यों पर 70 लाख रुपए खर्च किए गए है। आज कंपनी के इटली से लोग आए हुए थे व भारत के एमडी अनिल मुंजाल भी साथ थे । इस अवसर पर गांव नवादा से सतीश पार्षद, राजेंद्र नंबरदार, सतदेव बोहरा , गांव मानेसर से अभिमन्यु ,थानेदार सूबेदार ,रमेश रामनिवास फौजी, जयप्रकाश अमन इत्यादि साथ थे। नवादा के सरकारी स्कूल के बच्चों ने इस दिन को उत्सव की तरह मनाया।