राजपुरा, 28 अगस्त (निस)
पंजाब सरकार की ओर से लोगों को घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम दम तोड़ती नज़र आई जब गांव मांगपुर के लोगों ने इक्ट्टा होकर पिछले तीन महीनों से राशन न मिलने का अारोप लगाते हुए डिपो होल्डर को बदलने की मांग की। यह डिपो होल्डर उनके गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर रहता है जिस कारण हर महीने राशन नहीं मिल पाता। इस मौके पर लघु सचिवालय राजपुरा में फूड सप्लाई दफ्तर में पहुंचे गांव मांगपुरवासियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से सरकार की ओर से दी जाने वाली गेंहू नहीं मिली। गांव के लोगों को राशन लेने के लिये लगभग 4-5 किलोमीटर दूर गांव नलास में जाना पड़ता है, जब डिपो होल्डर को फोन करते हैं तो वह पहले तो फोन नहीं उठाता, अगर उठाता है तो कथित तौर पर ‘गलत’ बोलता है।