संगरुर, 28 अगस्त (निस)
अकाली दल छोड़ने के बाद डिम्पी ढिल्लों आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप में शामिल होने उपरांत डिम्पी ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने 38 साल तक पार्टी की सेवा की, बिना किसी लालच के राजनीति की, लेकिन अकाली दल ने उन पर विश्वासघात का आरोप लगा दिया क्योंकि मनप्रीत सिंह बादल के भाजपा छोड़कर अकाली दल में शामिल होने की संभावनाएं हैं। गिद्दड़बाहा से उपचुनाव भी मनप्रीत सिंह बादल के खाते में जा सकती है जिसके चलते डिम्पी ढिल्लों ने अकाली दल को अलविदा कह दिया। अब आम आदमी पार्टी गिद्दड़बाहा से डिम्पी ढिल्लों को चुनाव लड़ाएंगी।
उन्होंने कहा कि हालात तब और ख़राब हो गए जब मनप्रीत बादल भी हमारे साथ चल दिए। हम जहां भी जाते थे, मनप्रीत बादल वहां पहुंच जाते थे और कहते थे, चिंता मत करो, मैं चुनाव लड़ूंगा। हालांकि, उन्हें यह स्पष्ट नहीं था कि किस पार्टी से चुनाव लड़ना है।