पिंजौर, 28 अगस्त (निस)
पुलिस ने आज कथित नशा तस्कर की संपत्ति को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। इंस्पेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टॉफ की अगुवाई में पिंजौर ब्लॉक के गांव बसोला निवासी करनैल सिंह द्वारा कथित नशे का अवैध कारोबार करके काली कमाई से बनाई संपति को ध्वस्त किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया की आरोपी करनैल सिंह के खिलाफ 1998 से जिले में 11 मामले जबकि अन्य जिलों सहित पंजाब व हिमाचल प्रदेश में भी मामले दर्ज हैं।
निर्मल सिंह ने बताया कि आरोपी करनैल सिंह ने अवैध नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार करके काली कमाई से संपति बनाई हुई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने पीला पंजा चलाकर संपति को ध्वस्त किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिले में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के साथ-साथ नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।