मनीमाजरा, 28 अगस्त (हप्र)
मनीमाजरा के लोगों को 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई देने की घोषणा जुमला साबित हो रही है।
यहां लोगों को 24 घंटे पीने का पानी तो नहीं मिल रहा, लेकिन परेशानी जरूर मिल रही है जिससे लोग परेशान हैं और जनप्रतिधि लोगों की दिक्कत देख कर भी चुप्प हैं। यह आरोप बुधवार को मनीमाजरा के समाजसेवी रमेशवर गिरि ने लगाते हुए कहा कि शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई का टारगेट रख कर मनीमाजरा में यह प्रयोग के तौर पर किया गया, लेकिन केंद्र सरकार से अपनी पीठ पर शाबाशी लेने के चक्कर में चंडीगढ़ प्रशासन ने ना कोई रोड मैप बनाया ना ही कोई सटीक सर्वें किया । जिससे पुरानी वाटर सप्लाई लाइन के साथ अफरातफरी में नई लाइन डाल कर जोड़ दी गई और वह जॉइंट मात्र चार दिन में ही टूट गए जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
यहां पानी लीक होने से सारे मनीमाजरा के वॉर्ड नंबर चार, पांच और छह में सड़कें बैठ गईं और आए दिन पांच से छह छोटे-छोटे एक्सीडेंट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की सीबीआई से जांच कर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।