पंचकूला, 28 अगस्त (हप्र)
पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस टिकट की दावेदार पूर्व मेयर उपिन्द्र आहलूवालिया ने अपने जनसंपर्क अभियान काे तेज करते हुए सेक्टर 21 व 14 में चाय पर चर्चा कार्यक्रमाें में भाग लिया। इस अवसर पर सेक्टर की महिलाओं ने उन्हें बढ़ती हुई मंहगाई, रसाेई काे चलाने में आ रही परेशानी और दिक्कतों काे लेकर चर्चा की। कार्यक्रमाें के दौरान महिलाओ ने पूर्व मेयर काे बताया कि बीजेपी जो सपने लाेगाें काे दिखाकर सत्ता में आई थी, वे पूरे नहीं हुए हैं। लाेग इनकी असलियत काे अब जान गए हैं। इस बार लाेग इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।
महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है। घर की राेजमर्चा की वस्तुएं चाहे सिलेंडर की बात हो, चाहे दाल-सब्जी की बात हाे कीमतें आसमान काे छू रही हैं। लाेगाेें काे दाे वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने बताया कि भाजपा द्वारा शिक्षा का निजीकरण करते हुए शिक्षा काे इतना महंगा कर दिया गया है कि यह अब अाम अादमी की पहुंच से बाहर हो गई है। सीट बेची जा रही है। गरीब के बच्चों के लिए डॉक्टर बनना अब सपना ही बनकर रह गया है।
लाेगाें ने बताया कि बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। युवा बेरोजगार घूम रहे है। जिसके चलते कुछ युवा ताे हताश हो आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हाे गए हैं। शहर में कानून व्यवस्था चौपट है, लूटमार आम बात हो गई है। इसके अलावा शहर में विकास सबके सामने है। शहर की सड़कें टूटी हुई हैं।
इस अवसर पर पूर्व मेयर उपिन्द्र आहलुवालिया ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव का समय आ गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि पिछले 10 सालों से सत्ता में बैठी बीजेपी काे चलता करने का समय आ गया है। इसलिए सभी एकजुट होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।