कैथल, 28 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में हरियाणा प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत का पताका लहराएंगे और विकास व रोजगार की राह में पूंडरी को नंबर एक क्षेत्र बनाएंगे। सुल्तान जडौला अपने जनसपंर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। जडौला ने कहा कि हुड्डा सरकार बनते ही इसके अलावा पदक लाओ, पद पाओ नीति दोबारा लागू होगी। बुजुर्गों को सम्मान स्वरूप 6 हजार रुपए बुढ़ापा पैंशन, 2 लाख खाली सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती। सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार व मनरेगा मेट को पक्का किया जाएगा, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, विश्वस्तरीय शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी।