यमुनानगर/जगाधरी, 28 अगस्त (हप्र/ निस)
यमुनानगर क्षेत्र के गांव खारवन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपल्क्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालु झूम उठे। आयोजन में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश बतरा ने पूजा कर भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। बच्चों ने कृष्ण जी की बाल लीलाओं को लेकर प्रस्तुति दी। दही से भरी मटकी भी फोड़ी गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश बतरा ने कहा कि हमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । इनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीज -त्योहार हमें प्रेम, सद्भाव और एकता से रहने की प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर अभी वालिया, शैम्पी कक्कड़, रिंकू, चिंकी पंवार, कमेश पंडित, अशोक गर्ग आदि मौजूद रहे।