पानीपत, 28 अगस्त (हप्र)
पानीपत के गांव डाडौला में मंगलवार को एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर लिया। उसकी हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसको पानीपत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया पर शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला ज्योति के मायका पक्ष ने उसके पति पर जहर देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पति के करीब डेढ़ साल से दूसरी महिला से अवैध संबंध थे और दोनों उसको परेशान करते थे। उसी कारण ज्योति ने सल्फास खाकर जान दे दी। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मृतका के भाई संदीप की शिकायत पर पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं ज्योति का पोस्टमार्टम करवाने बुधवार को सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों व डाहर गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपी सन्नी व उसकी प्रेमिका वंशिका को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक वे सिविल अस्पताल के शव गृह से शव को लेकर नहीं जायेंगे। पुलिस थाना प्रभारी एसआई सुभाष चंद ने कहा कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उसके बाद ही परिजन शांत हुए और मृतक ज्योति के शव को ले जाया गया।
इस बारे में सेक्टर-29 थाना प्रभारी एसआई सुभाष चंद का कहना है कि मृतक ज्योति के भाई की शिकायत पर पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और बहुत जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।