कैथल, 28 अगस्त (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने गांव किच्छाना में अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अनुराग ढांडा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों से ही कलायत क्षेत्र का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि कलायत क्षेत्र में कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं दिखता है। टूटी और खस्ताहाल सड़कें ये बताती हैं कि बीजेपी की पूर्व मंत्री ने कलायत के साथ बहुत भेदभाव किया है। अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों, जवानों और पहलवानों के साथ गद्दारी करने का काम किया है। अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार पूरे हरियाणा में बढ़ रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के खोखले दावे हैं। उन्होंने कहा कि कंगना को किसान विरोधी बयान देने के लिए बीजेपी नेता ही स्पोर्ट करते हैं इसलिए बीजेपी नेताओं को किसानों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
ढांडा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पीएमएलए केस में आये निर्णय से ईडी का केस धराशाई हो गया है। ईडी और सीबीआई के झूठे केस अब नहीं चलेंगे। दिल्ली और हरियाणा की जनता अरविंद केजरीवाल के इंतजार में है। अंत में सच्चाई और ईमानदारी की जीत होगी।