चरखी दादरी (हप्र) : गांव लाडावास के बाबा जोहड़ वाला मंदिर में आयोजित जागरण, भंडारा व कुश्ती दंगल में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं व खेल प्रेमियों ने भाग लिया। कुश्ती मुकाबलों में भोलू पहलवान ने एक लाख की इनामी कुश्ती जीती। कुश्ती दंगल के एक लाख के इनामी मुकाबले में झोझू अखाड़ा के पहलवान जितेंद्र भोलू आदमपुर विजेता, रोहित पहलवान उप विजेता बने। इसके अलावा दूसरी कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसमें नरेंद्र बोहरा व रोहित को 51 हजार बराबर इनाम दिया गया। 1800 मीटर दौड़ में मोहन आदमपुर डाढी प्रथम, मोहित द्वितीय, सुखविंद्र कालुवाला तृतीय, 800 मीटर लड़कियों की दौड़ में मुस्कान कालुवाला प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, नेहा डोहका तृतीय, 800 मीटर लड़कों की दौड़ में आकाश ढाणी माहू प्रथम, सुरेश काकड़ौली हुकमी द्वितीय व सोनू तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को आयोजक कमेटी ने नकद राशि व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। सरपंच राजेश कुमार ने बताया कि उनके गांव के बाबा जोहड़वाला मंदिर के प्रति लोगों की भारी आस्था है।