हिसार, 28 अगस्त (हप्र)
यूपीएस (एकीकृत पेंशन स्कीम) को सरकारी कर्मचारियों के लिए लाभकारी बताते हुए नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने बुधवार को लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि अंतिम वेतन की 50 प्रतिशत पेंशन जो महंगाई से जुड़ी हो, इसके लिए वे पिछले करीब 20 साल से संघर्ष कर रहे थे। यह मांग मनवाने पर यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा का धन्यवाद भी किया।
यूनियन के शाखा सचिव कामरेड हरि भजन लूना ने बताया कि इस योजना में कम से कम दस वर्ष की नौकरी के बाद न्यूनतम पेंशन राशि दस हजार रुपये महंगाई राहत के साथ है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उकलाना स्टेशन पर कर्मचारियों को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। इसके अलावा धुरी शाखा के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी रेलवे स्टेशन जिनमें उकलाना, बरवाला, लहरा गागा, सुनाम, संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुरा फूल आदि पर भी लड्डू बांटकर खुशी मनाई।