भिवानी, 28 अगस्त (हप्र)
गोगा नवमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव झुप्पा कलां में मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जनों गांवों के हजारों श्रद्धालु गोगा मेड़ी पर माथा टेकने पहुंचे। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष की भाति इस बार भी नेहरा परिवार द्वारा शरबत, नींबू पानी, चाय सहित अन्य सेवा की गई। इसके साथ-साथ पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा व उनके चाचा दर्शनानंद नेहरा ने त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य में आनंद नेहरा, सुनील नेहरा सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से दर्जनों पौधों का रोपण किया तथा हजारों श्रद्धालुओं को पौधें भी वितरित किए तथा अधिक से अधिक पौधे रोपित करने बारे प्रेरित किया। इस मौके पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्रत्येक त्योहार को पौधारोपण के साथ जोड़ना होगा, ताकि पर्यावरण प्रदूषण से हम शीघ्र निजात पा सकें तथा स्वच्छ हवा में सांस ले सकें।
इस अवसर पर खंड वन अधिकारी प्रमोद, सतवीर कुडल, मीरसिंह नंबरदार, महेंद्र श्योराण, अधिवक्ता करणसिंह नेहरा, प्रवक्ता रचना नेहरा, प्रवक्ता अनिता नेहरा, सहायक उप निरीक्षक कांता नेहरा, मा. प्रदीप नेहरा, सिपाही प्रवीण नेहरा, शंकर गर्ग आदि मौजूद थे।