भिवानी, 28 अगस्त (हप्र)
आंदोलनकारी किसानों को अपशब्द, अपमानजनक शब्द बोलने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में बामला गांव में किसानों ने भाजपा सांसद कंगना रणौत का पुतला फूंका।
प्रदर्शन व पुतला दहन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल व उपप्रधान तथा वामपंथी नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना आए दिन आंदोलनरत किसानों के बारे में उल-जलूल, अपमानजनक अपशब्द व अमर्यादित तथा असंसदीय भाषा बोलती रहती हैं, जो पूरी किसान बिरादरी का घोर अपमान है। इसी तरह हरियाणा के एक मन्त्री भी किसानों के विरुद्ध अपमानजनक भाषा बोलते रहते हैं।
उन्होंने मांग की है कि कंगना को तुरन्त सांसद पद से बर्खास्त किया जाए, क्योंकि वह एक सांसद पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रही हैं। उनकी अपमानजनक भाषा से किसान वर्ग में भारी आक्रोश है और भाजपा इस मामले में तुरंत ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
आज के प्रदर्शन मे किसान नेता राजकुमार दलाल, बलजीत मोखरा, प्रताप सिंह सिंहमार, अजित बेनीवाल, कृष्ण ग्रेवाल, मांगेराम, महेन्द्र, रघबीर, बिजेंद्र ग्रेवाल, रामफल थानेदार, दलबीर, सतीश ग्रेवाल, जगदीश ग्रेवाल, रामफल, लीलू ग्रेवाल आदि मौजूद थे।