शिमला (हप्र) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ओबीसी श्रेणी के छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में आरक्षण दे रही है। विधायक पवन काजल द्वारा पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि ओबीसी श्रेणी के छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रम में आरक्षण दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रम में ओबीसी को 15 प्रतिशत आरक्षण है। इसी तरह सरदार पटेल विश्वविद्यालय भी इसका अनुसरण कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय सोलन में स्नातक पाठ्यक्रम में ओबीसी के लिए कुल 102 में से 2 सीटें आरक्षित है। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सभी पाठ्यक्रम में ओबीसी को 18 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।