मोहाली, 29 अगस्त (हप्र)
बाजवा डेवेल्पर्स जरनैल सिंह बाजवा को एक पुराने केस में मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोहाना थाने में एक प्लॉट की ठगी को लेकर जरनैल सिंह बाजवा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की ओर से बाजवा को गिरफ्तार नहीं किया गया था, जिस कारण शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में अपनी याचिका दायर की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने एसएसपी को एफिडेविट दाखिल कर स्टेटस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाजवा को आज देर रात गिरफ्तार किया गया है। उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। शुक्रवार को बाजवा को हाईकोर्ट में पेश किया जाना है। हालांकि बाजवा के खिलाफ चंडीगढ़ व मोहाली के अलग-अलग थानों में कईं मामले दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार एक वर्ष से पंजाब पुलिस बाजवा को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए बाजवा के बेलेबल वारंट जारी कर दिए थे। बाजवा के एक सप्ताह के भीतर कोर्ट के समक्ष पेश होने के निर्देश जारी हुए थे।
जरनैल पर ठगी के हैं आरोप
सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी और जालसाजी के आरोपी बिल्डर जरनैल सिंह बाजवा को करीब एक वर्ष से पंजाब पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। शिकायतकर्ता कुलदीपक ने याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि हाईकोर्ट ने बाजवा की जमानत रद्द कर पुलिस को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि बाजवा खुलेआम घूम रहा है।