सोनीपत, 29 अगस्त (हप्र)
गीता भवन बाजार में मोबाइल शॉप चलाने वाले सेक्टर-15 निवासी दुकानदार के साथ जान पहचान व विश्वास बनाकर करीब 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी करीब 45 लाख रुपये के मोबाइल फोन व 5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया। यही नहीं, आरोपी के माता-पिता से रुपये मांगने पहुंचे पीडि़त दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। सेक्टर-15 निवासी राजीव धवन ने बताया कि धवन मोबाइल के नाम से गीता भवन बाजार में उनकी मोबाइल की दुकान है। बतरा कॉलोनी, सुजान सिंह पार्क के पास मोबाइल की दुकान चलाने वाले हार्दिक से लंबे समय से उनका लेन-देन बना हुआ था। हार्दिक ने उनका भरोसा जीत लिया था। गत दिनों हार्दिक ने उनसे कहा कि सोनीपत व अन्य शहरों में बेहतर कीमत पर मोबाइल बेच कर ज्यादा कमाई कर सकते हैं और मुनाफा आपस में बांट सकते हैं। राजीव धवन ने विश्वास कर उसे करीब 45 लाख के मोबाइल दे दिये। आरोपी ने राजीव से करीब 5 लाख नकद भी लिये। राजीव का कहना है कि आरोपी आरोपी ने काफी समय तक रकम नहीं लौटाई और बहाना बनाकर टालता रहा। जब फोन कॉल्स व मैसेज के जवाब भी देने बंद कर दिए तो राजीव आरोपी की दुकान पर गया, लेकिन उसकी दुकान बंद मिली। उन्हें पता चला कि आरोपी ने कई अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह विश्वास बनाकर ठगी की है और अब वह फरार है। राजीव आरोपी के घर पर गया तो वहां मौजूद आरोपी के माता-पिता ने उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।
गीता भवन पर मोबाइल शॉप चलाने वाले दुकानदार ने विश्वास बनाकर ठगी करने का आरोप लगाया है। आरोपी के माता-पिता पर धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।
-सतबीर सिंह, एसएचओ, थाना सिविल लाइन, सोनीपत