चरखी दादरी (हप्र) :
हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। एसडीएम नवीन कुमार रोजगार्डन में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और खेल विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को प्रति वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद को अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है।