मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 अगस्त (हप्र)
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में पंजाब राजभवन चंडीगढ़ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम आयोजित
किया गया।
पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने मुख्य अतिथि जबकि प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान, चंडीगढ़ के 311 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों को विभिन्न खेल श्रेणियों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में लगभग 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. शिव प्रसाद, वित्त सचिव हरगुनजीत कौर, खेल सचिव हरि कल्लिकट, खेल निदेशक सौरभ अरोड़ा, खेल प्रशिक्षक और चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।