संगरूर, 30 अगस्त (निस)
मानसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आज मानसा की अदालत में पेश हुए 7 आरोपियों की गवाह गुरप्रीत सिंह द्वारा शिनाख्त करायी गई। लेकिन आज कोर्ट में सिद्धू मूसेवाला की थार और कत्ल में इस्तेमाल की गई एके 47 गन व थार गाड़ी न आने के चलते अगली पेशी 13 सितंबर को होगी। आरोपियों की ओर से पेश हुए वकील रघुवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि आज सिद्धू मूसेवाला मामले में पेशी थी, जिसमें गुरप्रीत सिंह गवाह पेश हुए थे। उनकी गवाही आज पूरी नहीं हो सकी क्योंकि इसमें वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए वेपन और थार गाड़ी नहीं थी। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट में सात आरोपियों को पेश किया गया, जिनकी गवाह गुरप्रीत सिंह द्वारा शिनाख्त की जिसमें अंकित सेरसा, दीपक मंडी, संदीप केकड़ा, मनी रईयां, कुलदीप कशिश, केशव, प्रियाव्रत फौजी शामिल थे। रघुवीर सिंह बहनीवाल ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई समेत 18 अन्य नामजद की ओर से पेश हुए हैं, जिनकी फिजिकल पेशी नहीं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी चल रही है।