बाबैन (निस)
हलका लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने कहा है कि भाजपा ने जनता को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा है कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते हरियाणा विकास व रोजगार के मामले में 20 वर्ष पीछे चला गया है, इसकी भरपाई कांग्रेस पार्टी करेगी। उन्होंने कहा कि आज जो लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है यह सब कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी घोषणाएं की हैं, इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। विधायक मेवा सिंह गांव प्रहलादपुर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राकेश सैनी फौजी प्रहलादपुर, योगराज सैनी धनानी, अमरजीत सैनी कोल्हापुर, शिव सैनी पटाकमाजरा, डिंपल सैनी धनानी, नरेंद्र सैनी पहलादपुर, नीरज सैनी पहलादपुर,पुनीत सैनी बहलोलपुर, रविंद्र सैनी कोलापुर, हर्षदीप सैनी कोलापुर, खुशहाल सैनी कोलापुर, पवन सैनी बरोट,प्रवीण सैनी कोलापुर, डिंपल सैनी धनानी ,शिवम सैनी पटाक माजरा , प्रवेश कुमार चकचानपुर, मोहित भवानी खेड़ा सैनी, अजय कुमार सैनी पहलादपुर,साहिल सैनी पहलादपुर, परमजीत लाडवा डेरा प्रजापत, रविंद्र यादव बड़ोंदी,नरेश वाल्मीकि बीड कालवा, राकेश कनिपला व अन्य लोगों ने विधायक मेवा सिंह के नेतृत्व में इनेलो व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।