रुद्रप्रयाग, 31 अगस्त (एजेंसी)
भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से मरम्मत के लिए गौचर ले जाए जा रहे एक हेलीकॉप्टर को आपात स्िथति में शनिवार सुबह केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिराया गया। रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के बाद हेलीकाॅप्टर को मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था, उस समय एमआई-17 हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा, जिस कारण हादसे से बचने के लिए खराब हेलीकॉप्टर को पहाड़ियों में गिरा दिया गया। उसमें कोई सवार नहीं था। हेलीकॉप्टर ‘क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ का था और एक तकनीकी खराबी आने के कारण 24 मई को केदारनाथ में आपातकालीन स्थिति में उतरने के बाद से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।
एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा मरम्मत के लिए गौचर ले जाया जा रहा था, तभी लिंचोली के ऊपर एमआई-17 हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया।