कैथल, 31 अगस्त (हप्र)
जनता काॅलेज कौल में प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग, इतिहास विभाग, आचार संहिता समिति एवं छात्र कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का विषण समाज में परिवर्तन के पांच प्रमुख पहलू नैतिक मूल्यों और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना था। कार्यशाला के संयोजक डॉ. प्रेरणा, डॉ. पुष्पा, डॉ. नैंसी और डॉ. बिजेंदर रहे। मंच संचालन कार्यक्रम की सह-संयोजिका डॉ. मीनाक्षी ने किया। प्रिंसिपल डॉ. ऋषिपाल ने मुख्य अतिथि, डॉ. मेजर सिंह खेहरा का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ. मेजर सिंह खेहरा ने कहा कि हमारा समाज तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए हमें नैतिक मूल्यों और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देना होगा। शिक्षा में सुधार, नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना, व्यक्तिगत विकास को प्राथमिकता देना, समाज में सहयोग और सामाजिक समर्थन और प्रौद्योगिकी का सकारात्मक उपयोग ये पांच क्षेत्र हैं जिन पर हमें ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने नैतिक मूल्यों को मजबूत बनाना होगा और उन्हें अपने दैनिक जीवन में अपनाना होगा।