महेंद्रगढ़, 31 अगस्त (हप्र)
विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य के लिए सही प्रतिनिधि का चयन करें। जो क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाकर उनका समाधान करा सके। अब तक चुने गए जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की आवाज को नहीं उठाया। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने नांगल माला, मांडोला, जेरपुर, उष्मापुर, राजावास, राठीवास,देवराली, कुरहावटा में ग्राम जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से महेंद्रगढ़ विधानसभा में करीब 10 बड़ी घोषणाएं की थी। लेकिन अभी तक भाजपा सरकार की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतर पाई। चाहे बात फिर नागरिक अस्पताल के नए भवन, सब डिपो, खेल स्टेडियम व लुवास रीजनल सेंटर की हो। डॉ. मनीष ने भाजपा सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए सीईटी लेकर आई थी, लेकिन अभी तक कोई भर्ती सही तरीके से नहीं हो पाई। अधिकांश भतिर्यो पर कोर्ट में केस चल रहा है। प्रदेश में अभी भी विभिन्न विभागों में करीब 3.5 लाख पद खाली है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद अभी तक विश्वविद्यालय के लिए दोबारा से बजट जारी नहीं किया गया। विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। डॉ मनीष यादव ने कांग्रेस विधायक राव दानसिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वह चार बार विधायक रहे चुके हैं लेकिन अभी तक क्षेत्र में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लेकर आ सके हैं। अब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद ही कभी कभार क्षेत्र में दिखाई देते हैं।