फरीदाबाद, 31 अगस्त (हप्र)
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पंजाबी समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए आज पंजाबी समाज ने मैगपाई टूरिस्ट काम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर पंजाबी नेताओं का कहना था कि बड़खल और ओल्ड फरीदाबाद दो ऐसी विधानसभा है, जहां पंजाबी समाज काफी संख्या में है, लेकिन इन दोनों सीटों पर पंजाबी समाज को टिकट वितरण में अनदेखी का सामना करना पड़ता है। दोनों विधानसभाओं से जुटे कांग्रेस के पंजाबी नेताओं और टिकटार्थियों ने कहा कि पार्टी किसी भी पंजाबी उम्मीदवार को कांग्रेस के सिंबल पर लड़ा दे हम सभी एक जुट होकर उसका साथ देंगे और उसे जीत दिला कर भेजेंगे। पंजाबी नेताओं का कहना था कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी पंजाबी समाज की अनदेखी की गई लेकिन इस बार 9 विधानसभा सीटों में से कम से कम दो सीटों पर पार्टी पंजाबी उम्मीदवार उतारे इसका फायदा पार्टी को सभी नौ विधानसभा सीटों पर होगा। दोनों विधानसभाओं के कार्यकर्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एक पंजाबी समुदाय के रूप में हम इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में वोट प्रतिशत में प्रभुत्व रखते हैं और बहुमत रखते हैं। हालांकि, पिछले कुछ चुनावों से हमें लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है।