नयी दिल्ली, 1 सितंबर (एजेंसी)
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जदयू की ओर से जारी बयान में कहा गया कि त्यागी ने निजी कारणों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों पर त्यागी की टिप्पणियां जदयू और भाजपा के संबंधों में असहजता का कारण बन रही थीं। बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार को लिखे पत्र में पूर्व सांसद त्यागी ने कहा कि वह अन्य कार्यों में व्यस्तता के कारण प्रवक्ता के रूप में अपनी भूमिका से न्याय करने में असमर्थ हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि त्यागी ‘राजनीतिक सलाहकार’ के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह करते रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि चाहे यूसीसी हो, वक्फ (संशोधन) विधेयक हो या फलस्तीन के मुद्दे पर सरकार का रुख या फिर अन्य मुद्दे हों, त्यागी का मुखर रुख पार्टी के भीतर कई नेताओं को रास नहीं आया।