रामपुर बुशहर, 1 सितंबर (हप्र)
हाईकोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग सहित संयुक्त विभागीय दल ने रामपुर बुशहर उपमंडल की ननखड़ी तहसील मुख्यालय में किए गए अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम के आखिर दिन एक और अवैध कब्जाधारी की संपत्ति भी सील कर दी है। वन विभाग ने अवैध कब्जा कर बनाए गए पक्के मकान में ताला लगाकर अपने अधीन लिया है।
काबिले गौर है कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने ननखड़ी तहसील मुख्यालय में किए गए 22 अवैध कब्जों को हटाने के लिए अपने फरमान बीते दिनों जारी किए थे, जिसके बाद वन विभाग, राजस्व, पुलिस, जलशक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड सहित अन्य विभागों ने 28 अगस्त से ननखड़ी में अवैध ढारों और कब्जों को हटाने की मुहिम शुरू की थी, जिसके चलते आज तक कुल 22 अवैध कब्जों पर वन विभाग ने अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई अमल में लाई है।