समालखा, 1 सितंबर (निस)
पूर्व विधायक रविंद्र मच्छरौली ने एक बार फिर से समालखा मे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी ताल ठोक दी है। रविवार को उन्होंने हलके के गांव महावटी मे भाईचारा बैठक की। जनसभा से पहले रविन्द्र को गांव के युवा सैकड़ों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ रैली निकालते हुए सभा स्थल पर पहुंचे। रविन्द्र ने कहा कि समालखा में दो बार विधायक चुने जाने की परंपरा है। यहां से मूलचंद जैन, हरिसिंह नलवा, कटार सिंह छौक्कर, करतार सिंह भड़ाना व धर्म सिंह छौक्कर सभी दो-दो बार विधायक रहे हैं। इस बार मेरा नंबर है। उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी की लहर के बावजूद समालखा की जनता ने मुझे निर्दलीय विधायक चुना। संयोग है कि 2024 मे प्रदेश मे न तो भाजपा की लहर है ओर न ही कांग्रेस की आंधी है। इस बार आजाद उम्मीदवार मिलकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि ये चुनाव मेरा नहीं, बल्कि आपका है। मैं विधायक बनने के बाद भी आपका बेटा-भाई बनकर हमेशा आपके बीच खड़ा रहूंगा। महावटी गांव के लोगों ने उन्हें लड्डुओं से तोला।