मनीमाजरा, 1 सितंबर (हप्र)
स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ में शहर वासियों को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध करवाने की योजना पर काम होने के बाद लोगों को नियमित रूप से पानी सप्लाई करने से पहले अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि लोगों की किसी भी तरह की समस्या पेश न आये।
इसी कड़ी के चलते चंडीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता एनपी शर्मा अपनी टीम के साथ मनीमाजरा में शांति नगर, पीपली वाला टाउन, माड़ी वाला टाउन में पानी की 24 घंटे सप्लाई का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने वहां रह रहे लोगों के घरों में जाकर पानी की सप्लाई को चेक किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की सुबह-शाम की सप्लाई स्थिर है। अब उन्हें मोटर चलाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि पानी सप्लाई में कहीं भी थोड़ी सी भी त्रुटि की संभावना नजर आती है तो उसे प्राथमिकता पर ठीक किया जाए।