पंचकूला, 1 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने रविवार को पंचकूला विधानसभा हलके में जनसंपर्क अभियान के दौरान ताबड़तोड़ सभाएं कर लोगों को कांग्रेस का साथ देने की अपील की। पंचकूला के सेक्टर 8, 20, 23, खटौली, नग्गल गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। चंद्रमोहन ने कहा कि
उनके राजनीतिक गुरु उनके पिता भजन लाल थे और वह अपने पिता के सिद्धांतों व सोच पर ही चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंचकूला को मिनी राजधानी के तौर पर विकसित किया गया। उन्होंने कहा कि चौधरी भजनलाल 36 बिरादरी के नेता थे और उन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने पंचकूला के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। मोहाली पंचकूला से आगे निकल चुका है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में भजन लाल ने अपने शासनकाल में सभी जातियों के लिए धर्मशालाओं, भवन एवं सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाया। किसी भी जात-बिरादरी से भेदभाव नहीं किया। उन्हें सभी जातियों के लोग अपना नेता मानते थे। हरियाणा की भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में बच्चों व युवाओं के भविष्य को बेचने का काम किया है। लगातार हो रहे पेपरलीक इस बात का गवाह हैं कि भाजपा सरकार को युवाओं के भविष्य व अधिकारों से कोई सरोकार नहीं है।