रेवाड़ी, 1 सितंबर (हप्र)
रुपये जमा होने का फर्जी मैसेज भेज कर व दोस्त बनकर शातिर बदमाश ने एक युवक से 45 हजार रुपये ठग लिये। रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के मयूर विहार के राजाराम यादव ने कहा कि बीती शाम उसके पास एक कॉल आया। कॉलकर्ता ने कहा कि वह उसका दोस्त मुकेश बोल रहा है। उसने उसके साथ डीईओ कार्यालय में कार्य किया है। वह कॉलकर्ता के झांसे में आ गया और दोस्त समझकर उससे बात करने लगा। कॉलकर्ता ने कहा कि उसने उसके खाते में 55 हजार रुपये डाले हैं। यह राशि दो नंबरों पर आधा-आधा डाल दो। मेरे फोन से डल नहीं रही है। उसने मोबाइल चैक किया तो उसके फोन पर 55 हजार रुपये क्रेडिट होने का मैसेज भी आया था। इससे उसे लगा कि उसके खाते में 55 हजार रुपये आए हैं। उसने कॉलकर्ता द्वारा बताये गए नंबर पर चार ट्रांजक्शनों में 45 हजार रुपये डाल दिये। जब और राशि ट्रांसफर नहीं हुई तो उसने अपना खाता चैक किया। जिस पर पता चला कि उसके खाते में 55 हजार की राशि नहीं आई है। उसे फर्जी मैसेज भेज कर राशि ठगी गई है। तत्पश्चात उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोन देने के एवज में हड़पे 8700
लोन देने की एवज में एक युवक से 8700 रुपये ठगने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में आजाद नगर के संदीप ने बताया कि उसने एक बिजली पोल पर एक पर्चा चिपका हुआ देखा था। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने की बात लिखी थी। उसने पर्चे पर लिखे नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने उससे 1499 रुपये कर फीस जमा कराने को कहा। जिस पर उसने 1499 रुपये मनीऑर्डर द्वारा भुगतान कर दिया। अगले दिन उन्होंने 7200 रुपये की डिमांड की। जिस पर उसने बताये गए नंबर पर 7200 रुपये फोन-पे कर दिये। लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी उसे न तो लोन दिया गया और न ही उसके 8700 रुपये वापस किये। उसका आरोप है कि उन्होंने उसके साथ फ्रॉड किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।