गुरुग्राम, 1 सितंबर (हप्र)
नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर तकरीबन साढ़े 6 लाख मतदाता हैं। इन मतदाताओं में 85 साल से अधिक के तकरीबन 6000 से अधिक मतदाता हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक नूंह जिले में तकरीबन 224 मतदाता 100 साल से अधिक बताए जा रहे हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने घर पर ही वोट डालने का अधिकार बीते लोकसभा चुनाव और हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिया है। चुनाव आयोग की इस पहल से बुजुर्ग मतदाता खासे खुश दिखाई दे रहे हैं। नूंह जिले की पुनहाना विधानसभा के गांव नसीरपुरी में आसीन पुत्र कमर खान निवासी नसीरपुरी की उम्र तकरीबन 90 वर्ष को पार कर चुकी है। उन्होंने अपना पहला मतदान 20-21 साल की उम्र में किया था और उसके बाद से लगातार वोट करते आ रहे हैं। आज भी आसीन खान तकरीबन 5 किलोमीटर दूर पिनगवां कस्बे में पैदल आते-जाते हैं। उन्होंने युवाओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि बिना किसी लड़ाई झगड़े के वोट डालने घरों से बाहर जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि भले ही मुस्लिम समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी को बुरा बताते हैं, लेकिन वह बुरे लोगों के लिए बुरी है। बुजुर्गों व अन्य लोगों के लिए कई भलाई की योजनाएं सरकार ने चलाई हुई हैं। कुल मिलाकर बुजुर्ग मतदाता चुनाव आयोग के द्वारा दी जा रही सुविधा से खुश हैं।