हिसार, 2 सितंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, हिसार के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के सौजन्य से विश्वविद्यालय के बीटेक कोर्सिज में दाखिला लेने वाले नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम शुरू किया गया। यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलेगा। डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. संदीप आर्य इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता समन्वयक प्रो. अंजन कुमार बराला ने की। इस अवसर पर उप समन्वयक डा. संजीव माथुर उपस्थित रहे। प्रो. संदीप आर्य ने नव आगंतुक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण वर्तमान समय की ज्वलंत समस्या है।