रामपुर बुशहर (हप्र)
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन रामपुर बुशहर के निकट निरमंड उपमंडल के प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरी पट्टी में तीन सितम्बर से नौ सितम्बर तक किया जा रहा है। आज मेजर जनरल केपी सिंह, विशिष्ट सेवा मेडल ने भर्ती रैली का शुभारम्भ करते हुए सेना के सभी अधिकारियों का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सात दिन तक चलने वाली इस अग्निवीर भर्ती रैली में शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर जिले के युवा सम्मिलित होंगे। इन जिलों के युवा यहां शारीरिक योग्यता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा, मेडिकल टेस्ट होगा। मेजर जनरल ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सभी अधिकारी अपनी सुनिश्चित की हुई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व अनुशासन से निभाएंगे और भर्ती आयोजन कर्मचारी सभी उम्मीदवारों से अनुशासित बर्ताव करेंगे।