भिवानी, 2 सितंबर (हप्र)
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर फरटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा कर आमजन को बरगलाने वाली भाजपा सरकार असल में झूठ के पुलिंदों की सरकार है, जिसका उद्देश्य आमजन के लिए नहीं, पूंजीपतियों के हितों के लिए कार्य करना है। इसीलिए भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में हरियाणा में बेरोजगार, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी, महंगाई सहित अन्य समस्याओं ने दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की की है।
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गांव कासनी खुर्द व बहल में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में बदलाव की आंधी चल रही है। भाजपा शासनकाल में पनपी समस्याओं ने आमजन की तरक्की व उत्थान पर पर ब्रेक लगाने का काम किया है। ऐसे में प्रदेश की जनता विभिन्न समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। फरटिया ने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार सृजन, कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसानों की सुरक्षा समेत विभिन्न मोर्चों पर विफल रही है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में भाजपा नाकाम रही तथा हरियाणा आज देश भर में सबसे असुरक्षित राज्यों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में निकाली जा रही हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा भाजपा सरकार से आमजन के हित से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब मांग रही है, जिनका जवाब देने की बजाए कांग्रेस पर ही उंगली उठा रही है।